रेल मंत्रालय और यूएनईपी के मध्य समझौता

Ministry of Railways and United Nations Environment Programme (UNEP) signed Letters of Intent(LOI) on Environment Initiatives

प्रश्न-हाल ही में रेलमंत्रालय द्वारा किस क्षेत्र में संयुक्त सहयोग को औपचारिक रूप प्रदान करने हेतु रेलभवन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) रेल सुरक्षा
(c) रेल संरक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2017 रेल मंत्रालय ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संयुक्त सहयोग को औपचारिक रूप प्रदान करने हेतु रेलभवन में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया।
  • इस अवसर पर रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु भी उपस्थित थे।
  • भारत और यूएनईपी के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण एवं स्थायित्व के क्षेत्र में संयुक्त रूप से सहयोग की व्यवस्था के अवसर तलाशने तथा इससे जुड़े आशय पत्र का आदान प्रदान किया।
  • पहल के लिए चिन्हित फोकस वाले क्षेत्रों में निम्न शामिल है-
    (1) रेलवे के प्रतिष्ठानों में पानी की खपत में 20 प्रतिशत की कमी को प्राप्त करने के लिए विशिष्ट रोड मैप तैयार करने हेतु सहयोग करना।
    (2) भारतीय रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्थापित करने के लिए एक मसौदा कार्ययोजना विकसित करने में सहयोग करना।
    (3) हरित प्रौद्योगिकी हेतु टिकाऊ सार्वजनिक खरीद पर भारतीय रेलवे के लिए एक मसौदा कार्य योजना विकसित करने में सहयोग करना।
  • इससे भारतीय रेलवे ज्यादा हरित एवं बेहतर परिवहन प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159041
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59922