रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम का पहला चरण आरंभ

First phase of station redevelopment launched 2 develop world class Railway Stations in India

प्रश्न-हाल ही में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़े विश्व के सबसे बड़े स्टेशन पुनर्विकास का पहला चरण आरंभ किया। पहले चरण में कितने स्टेशनों को शामिल किया गया है?
(a) 20
(b) 22
(c) 23
(d) 25
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2017 को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा विश्व के सबसे बड़े स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम के पहले चरण की शुरूवात की गई।
  • इस चरण के अंतर्गत 23 बड़े रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।।
  • इसका उद्देश्य भारतीय रेल का चेहरा रूपांतरित करना है।
  • देश में 400, ए-1 एवं ए वर्ग स्टेशनों के पुनर्विकास की यह परियोजना रेवले की सबसे बड़ी गैर-किराया राजस्व सृजन योजना है।
  • जिसे संबंधित जोनल रेलवे द्वारा संचालित एक उचित बोली प्रक्रिया के माध्यम से पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक निजी साझेदारी) पर विकसित किया जाएगा।
  • इन स्टेशनों का अधिकतम उपयोग के लिए पुनर्विकास किया जाएगा जिससे यात्रियों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं प्राप्त हो सके।
  • इस चरण के लिए स्टेशनों का चयन रेलवे के कार्यनीतिक सलाहकारों और द बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप द्वारा किए विस्तृत संभाव्यता अध्ययनों के बाद किया गया है।
  • रेलवे का लक्ष्य रेलवे की अतिरिक्त भूमि के व्यावसायिक विकास से सृजित अधिशेष राजस्व का उपयोग करते हुए रेल स्टेशनों का पुनर्विकास करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59468
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158286
https://twitter.com/sureshpprabhu/status/829359230360510464
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/railways-launches-rs-1-lakh-cr-station-redevelopment-programme-117020800799_1.html#.WJtmIfkbLBA.twitter