फ्रैंक वाल्टर स्टेइनमेयर

Frank-Walter Steinmeier elected German President

प्रश्न-हाल ही में फ्रैक वाल्टर स्टेइनमेयर किस देश के राष्ट्रपति चुने गए?
(a) जर्मनी
(b) मैक्सिको
(c) कनाडा
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2017 को जर्मनी के पूर्व विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टेइनमेयर (Frank-Walter Steinmeier) देश के 12वें राष्ट्रपति चुने गए।
  • इस पद पर वह वर्तमान राष्ट्रपति (Joachim Gauck) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को समाप्त हो रहा है।
  • वह सोशल डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य हैं।
  • उन्हें जर्मनी के 16 संघीय राज्यों के प्रतिनिधियों और सांसदों द्वारा 1,260 वैध मतों में से 931 वोट मिले।
  • वह 12 मार्च, 2017 को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.dw.com/en/german-special-assembly-elects-frank-walter-steinmeier-as-president/a-37516370
http://www.foxnews.com/world/2017/02/12/germany-picks-frank-walter-steinmeier-to-be-president.html
https://www.theguardian.com/world/2017/feb/12/frank-walter-steinmeier-elected-germany-president-donald-trump-critic-
http://www.aljazeera.com/news/2017/02/frank-walter-steinmeier-elected-germany-president-170212145524657.html