रूपे डेबिट कार्ड

Paytm Payments Bank partners with NPCI for RuPay digital card

प्रश्न-हाल ही में किसने रूपे डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट बैंक
(d) एयरटेल पेमेंट बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2017 को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा रूपे डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की गई।
  • इस डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये का बीमा कवर भी उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा।
  • पेटीएम पेमेंट बैंक ने डेबिट कार्ड लांच करने हेतु नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCI) के साथ साझेदारी की है।
  • यह कार्ड केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा जिनकी केवाईसी पूरी होगी।
  • यह कार्ड पूर्णतः डिजिटल होगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।
  • इसके माध्यम से उन सभी व्यापारियों को इस कार्ड पर पेटीएम वॉलेट जैसे सुविधा प्राप्त होगी और पीपीबी डिजिटल डेबिट कार्ड के माध्यम से उन सभी स्थान पर ऑनलाइन पेमेंट की जा सकेगी जहां डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड स्वीकार किए जाते हैं।

संबंधित तथ्य
https://paytm.com/offer/blog/press-release/paytm-payments-bank-partners-with-npci-for-rupay-digital-card/
http://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/paytm-payments-bank-partners-with-npci-for-rupay-digital-card/60472376