ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण

Infosys completes Brilliant Basics acquisition

प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा ब्रिलियंड बेसिक्स का अधिग्रहण किया गया?
(a) विप्रो लिमिटेड
(b) इंफोसिस लिमिटेड
(c) टीसीएस
(d) टेक महिंद्रा लिमिटेड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2017 को प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने लंदन की ब्रिलिएंट बेसिक्स (उत्पाद डिजाइन एवं उपभोक्ता अनुभव स्टूडियो) का अधिग्रहण किया।
  • कंपनी ने इस अधिग्रहण की घोषणा इसी वर्ष अगस्त, 2017 में की थी।
  • इंफोसिस ने यह अधिग्रहण 75 लाख ब्रिटिश पाउंड में नकद किया है।
  • इस अधिग्रहण में भविष्य में होने वाले लाभ पर आधारित राशि तथा कर्मचारियों को बनाए रखने की राशि भी शामिल है।
  • इस अधिग्रहण से इंफोसिस को अपने डिजिटल स्टूडियो कारोबार को वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने में मदद मिलेगी।
  • यह कारोबार वैश्विक उपभोक्ताओं की पूर्णतः डिजिटल समाधान की आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित है।
  • इंफोसिस के डिजिटल स्टूडियो बंगलुरू, पुणे, न्यूयार्क, लंदन और मेलबर्न में स्थित हैं।
  • ब्रिलिएंट बेसिक्स की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी।
  • इस कंपनी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रबंधन नियंत्रित थी।
  • इसके डिजिटल स्टूडियो लंदन और दुबई में स्थित हैं।

संबंधित तथ्य
https://www.infosys.com/newsroom/press-releases/Pages/completed-acquisition-brilliant-basics.aspx
https://www.brilliantbasics.com/wp-content/uploads/2017/08/170803_Press_Release.pdf
https://medium.com/@brilliantbasics/bb-and-infosys-c5fe8073e835

http://www.thehindu.com/business/Industry/infosys-completes-acquisition-of-brilliant-basics/article19664754.ece