रीना मित्रा

Rina Mitra

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को किस अर्धसैनिक बल का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) भारत तिब्बत सीमा बल
(c) सशस्त्र सीमा बल
(d) रेलवे सुरक्षा बल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2016 को केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • वह वर्ष 1983 बैच की म.प्र. कैडर की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2019 तक रहेगा।
  • सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1 दिसंबर, 1965 को शांतिकाल के दौरान भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mha1.nic.in/pdfs/IPSApptRinaMitra_030816.pdf
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bsf-gets-woman-ips-officer-as-adg-116080201694_1.html