रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ किन संस्थाओं की संयुक्त रिपोर्ट है?
(a) WTO, वर्ल्ड बैंक एवं IMF
(b) WTO, वर्ल्ड बैंक एवं WEF
(c) UNO, IMF एवं WEF
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2018 को WTO, वर्ल्ड बैंक एवं IMF की संयुक्त रिपोर्ट ‘रीइनविगोरेटिंग ट्रेड एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में भारत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि सेवा क्षेत्र में खुलेपन से वृद्धि होती है।
  • वर्ष 2016 के एक अध्ययन का जिक्र करते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग, बीमा, दूरसंचार और परिवहन में संभावित सुधारों ने विदेशी और स्थानीय रूप से स्वामित्व वाली विनिर्माण कंपनियों दोनों की उत्पादकता को बढ़ावा दिया है।




  • रिपोर्ट के अनुसार, कई विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यबल का 90 प्रतिशत महिलाएं हैं ये EPZ उन नौकरियों का स्रोत है जो उच्च आय एवं स्थाई कार्य (Job) प्रदान करते हैं।

संबंधित लिंक
https://www.imf.org/en/Publications/Policy-Papers/Issues/2018/09/28/093018-reinvigorating-trade-and-inclusive-growth