नाफ्टा समझौता

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता’ में अमेरिका, कनाडा एवं मैक्सिको देश शामिल हैं।
  2. ‘यूनाइटेड स्टेट्स-मैक्सिको-कनाडा संधि’ नाफ्टा की जगह लेगा।
  3. नाफ्टा की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी।

सही कथनों का चयन कीजिए-
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 2
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2018 को उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (NAFTA) को लेकर अमेरिका एवं कनाडा के मध्य एक समझौता संपन्न हुआ।
  • नया समझौता ‘यूनाइटेड स्टेट्स-मैक्सिको-कनाडा संधि United States-Mexico-Conada Agreement: USMCA) नाफ्टा की जगह लेगा।
  • यह समझौता अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस समझौते से इन देशों के मध्य व्यापार एवं कर संरचना में सरलता आएगी।




  • मेक्सिको और अमेरिका के बीच अगस्त 2018 में डील पर बात बन गई थी। किंतु कनाडा इससे बाहर था।
  • इस समझौते के अंतर्गत इन देशों के बीच माल की ढुलाई पर लगने वाले कर को समाप्त कर दिया गया। इस समझौते में ट्रेडमार्क, पेंटेट और मुद्रा को लेकर काफी सरल नियम बनाए गए हैं।

संबंधित लिंक
https://ustr.gov/about-us/policy-offices/press-office/press-releases/2018/september/joint-statement-united-states