रिस्क एंड एश्योरेंस ग्रुप के साथ साझेदारी

Subex partners with Risk & Assurance Group to provide blockchain based fraud management solution
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में कौन-सी वैश्विक दूरसंचार समाधान प्रदाता कंपनी ने अपने ग्राहकों को ब्लॉकचेन आधारित धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान प्रदान करने हेतु रिस्क एंड एश्योरेंस (आरएजी) के साथ साझेदारी की है?
(a) डिजिटल 23
(b) सुबेक्स
(c) रेडटोन
(d) ऑरेंज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 10 दिसंबर, 2019 को वैश्विक दूरंसचार समाधान प्रदाता सुबेक्स (Subex) ने बताया कि उसने अपने ग्राहकों को ब्लॉकचेन आधारित धोखाधड़ी प्रबंधन समाधान प्रदान करने हेतु रिस्क एंड एश्योरेंस ग्रुप (आरएजी) के साथ साझेदारी की है।
  • इस साझेदारी के तहत सुबेक्स आरएजी वान्गिरी ब्लॉकचेन कंसोर्टियम का हिस्सा बन गई है।
  • यह साझेदारी तत्काल (Real Time) आधार पर ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के माध्यम से उद्योग को धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
  • आरएजी के कंसोर्टियम में उत्तरी अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया तथा विश्व के कुछ प्रमुख संचार सेवा प्रदाता शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-cm/subex-partners-with-risk-assurance-group-to-provide-blockchain-based-fraud-management-solution-119121000379_1.html

a