रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट का लोकार्पण

RERA gets going in Madhya Pradesh, launches its website

प्रश्न-हाल ही में रियल एस्टेट रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट में अथॉरिटी बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखंड
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2017 को मध्य प्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, मध्य प्रदेश) के चेयरमैन अन्टोनी डेसा और प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन मलय श्रीवास्तव द्वारा रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।
  • बिल्डर तथा रियल एस्टेट एजेंट अपना पंजीयन आवेदन तथा उपभोक्ता अपनी शिकायतों को अथॉरिटी की वेबसाइट www.rera.mp.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
  • उपभोक्ताओं को एसएमएस (SMS) गेटवे के माध्यम से उनकी शिकायतों के निराकरण की जानकारी उनके मोबाइल पर दी जाएगी।
  • मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी का गठन तथा नियमों का प्रकाशन किया गया है।
  • यह एक्ट 1 मई, 2017 से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो गया है।
  • मध्य प्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी की परिधि में वे परियोजनाएं शामिल हैं जिनका भविष्य में निर्मित होना प्रस्तावित है या 30 अप्रैल, 2017 को अपूर्ण (जिनका प्रमाण-पत्र नगर निगम द्वारा जारी नहीं किया गया हो) थीं।
  • इसमें प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स को अपने प्रोजेक्ट की मार्केंटिंग करने के पूर्व ही अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
  • वर्तमान में प्रचलित अपूर्ण रियल एस्टेट की परियोजनाओं को अथॉरिटी के समक्ष तीन माह के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा प्रमोटर्स एवं डेवलपर्स को प्रति तीन महीने में अथॉरिटी को परियोजना की अद्यतन जानकारी उपलब्ध करानी होगी, जिसकी फोटोयुक्त जानकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
  • इस एक्ट के माध्यम से रियल एस्टेट सेक्टर को व्यवस्थित तथा उपभोक्ताओं के हितों के दृष्टिगत और पारदर्शी तथा जवाबदेही बनाया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://rera.mp.gov.in/events-details/?eid=K1R4dlRza09IVVZOc2ZFRFFpSFdXUT09
http://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/rera-gets-going-in-madhya-pradesh-launches-its-website/articleshow/58466490.cms
http://www.dailypioneer.com/state-editions/bhopal/real-estate-act-comes-into-effect-in-mp-now.html
http://www.g7news.org/news.php?news=1114