‘रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट!’ पहल

प्रश्न: ‘रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट!’ सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा पर बच्चों की मॉनीटरिंग के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। किस ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा ने इस पहल को लॉन्च किया है ?
(a) फेसबुक
(b) यूट्यूब
© इंस्टाग्राम
(d) वीक्सिन / वीचैट
उत्तर : a
संबंधित तथ्य

  • जून, 2021 में फेसबुक ने ‘रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट!’ नाम की एक पहल शुरू की।
  • यह उपयोगकर्ताओं को अपने मंच(सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा) पर ऑनलाइन बाल दुर्व्यवहार सामग्री को रिपोर्ट करने और साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • इस पहल को ‘आरंभ इंडिया इनिशिएटिव’, ‘साइबर पीस फाउंडेशन’, और ‘अर्पण’ जैसे सिविल सोसाइटी संगठनों के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
  • फेसबुक उपयोगकर्ता बाल दुर्व्यवहार सामग्री की रिपोर्ट 10 9 8 पर कॉल करके या फिर साथ ही साथ फेसबुक उपयोगकर्ता चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन को रिपोर्ट कर सकता है।
  • इसके अतिरिक्त, यदि सामग्री फेसबुक समूह के ऐप्स पर है, तो यह fb.me/onlinechildprotection पर रिपोर्ट की जा सकती है।
  • अन्य पहल —
  • फेसबुक ने बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धुपिया के साथ भी भागीदारी की है जो इंस्टाग्राम पर ” फ्रीडम टू फीड” समुदाय चलाती हैं, जो महिलाओं के लिए स्तनपान और उससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षित स्थान है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/technology/facebook-launches-new-initiative-aimed-at-protecting-children-online-7042031.html