रिटायर्ड ऑफिसर्स डिजिटल रिकॉर्ड्स आर्काइव

प्रश्न-अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड्स की अभिरक्षा एवं रख रखाव हेतु ‘रिटायर्ड ऑफिसर्स डिजिटल रिकॉर्ड्स आर्काइव’ नामक वेबसाइट किसके द्वारा लांच की गई है?
(a) भारतीय थलसेना द्वारा
(b) भारतीय नौसेना द्वारा
(c) भारतीय वायु सेना द्वारा
(d) भारतीय तटरक्षक बल द्वारा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय थल सेना द्वारा अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड्स की अभिरक्षा एवं रख-रखाव हेतु ‘रिटायर्ड ऑफिसर्स डिजिटल रिकॉर्ड्स आर्काइव (RODRA, https://rodra.gov.in) नामक वेबसाइट को लांच किया गया है।
  • इस वेबसाइट को लांच करने का मुख्य उद्देश्य सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, उनके आश्रितों और उनके रिकॉर्ड्स के संरक्षक (Custodian) के मध्य एक इंटरफेस (interface) स्थापित करना है।
  • साथ ही दस्तावेजों/पेंशन संबंधी साथ ही दस्तावेजों/पेंशन संबंधी शिकायतों के समाधान हेतु एक ‘डिजिटल डाटा भंडार’ (Digital Data Repository) का सृजन करना है।
  • उल्लेखनीय है कि अभी तक सेना के अधिकारियों के रिकॉर्ड फाइलों पर ही थे और डिजिटल रूप में उपलब्ध नहीं थे।
  • इस कारण सेवानिवृत्त अधिकारियों के पते एवं संपर्क नंबर अपडेट न होने की स्थिति में उन तक नई योजनाओं की जानकारी पहुंचाने से लेकर उनकी शिकायतों के शीघ्र निपटान में दिक्कत होती थी।
  • हालांकि इस वेबसाइट के लांच होने के बाद सेना के अधिकारियों को पेंशन की जानकारी से लेकर शिकायतें पंजीकृत कराने का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190268
https://www.indiansingulf.ae/india/2019/06/04/army-creates-website-for-veterans-pensioners-nok