रिचर्ड वॉन वायझॅकर

प्रश्न- हाल ही में जर्मनी के निम्न में से किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया जिन्हें एकीकरण के पश्चात संयुक्त जर्मनी के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में भी जाना जाता है?
(a) कार्ल कार्स्टनस
(b) वाल्टर स्कील
(c) रिचर्ड वॉन वायझॅकर
(d) जोकिम गाऊक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2015 को 94 वर्षीय जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड वॉन वायझॅकर (Richard Von Weizsacker) का निधन हो गया।
  • वे वर्ष 1984 से 1994 तक जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रहे।
  • उल्लेखनीय है कि रिचर्ड वॉन एकीकरण के पश्चात संयुक्त जर्मनी के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में भी याद किए जाएंगे।
  • वर्ष 1981 से 1984 तक वे पश्चिम बर्लिन के गवर्निंग मेयर के रूप में कार्यरत रहे।
  • उन्होंने वर्ष 1986 में ब्रिटेन की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और ऐसा करने वाले वे पहले जर्मन व्यक्ति थे।
  • उनके जीवनकाल में उन्हें कई पुरस्कार एवं सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है जिनमें 2009 में प्राप्त हेनरी ए किसिंजर (Henry A.Kissinger) पुरस्कार प्रमुख है।
  • इन्हें वर्ष 1994 में ग्रांड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट ऑफ द रिपब्लिक ऑफ पोलैण्ड से तथा वर्ष 2008 में फोर फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nytimes.com/2015/02/01/world/europe/richard-von-weizsacker-94-germanys-first-president-after-reunification-is-dead.html?_r=0
http://en.wikipedia.org/wiki/Richard_von_Weizs%C3%A4cker
http://www.kanada.diplo.de/Vertretung/kanada/en/Startseite.html