रिकोह महिला ब्रिटिश ओपन, 2016

RICOH WOMEN'S BRITISH OPEN 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई रिकोह महिला ब्रिटिश ओपन गोल्फ प्रतियोगिता का खिताब निम्न में से किससे प्राप्त किया?
(a) गेबी लोपेज
(b) केली सोन
(c) आरिया जुटानुगर्न
(d) क्रिस्टीना किम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28-31 जुलाई, 2016 के मध्य इंग्लैंड में संपन्न।
  • प्रतियोगिता का खिताब थाइलैंड की गोल्फर आरिया जुटानुगर्न (Ariya Jutanugarn) ने जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि इस जीत के साथ ही जुटानुगर्न थाइलैंड की पहली खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने गोल्फ की नौ प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से किसी में भी जीत दर्ज की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ricohwomensbritishopen.com/scoring/?season=2016&report=result&stage=RW&round=4&params=
http://www.lpga.com/tournaments/ricohwomensbritishopen/results
http://ricohwomensbritishopen.com/2016/07/jutanugarn-wins-maiden-major-and-puts-thai-golf-on-the-map/