राहुल द्रविड़

Rahul Dravid to continue as India A and Under-19 coach, quits Delhi Daredevils

प्रश्न-पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भारत ‘ए’ और ‘अंडर-19’ टीम का राष्ट्रीय कोच बने रहने के लिए आईपीएल (IPL) की किस टीम का साथ छोड़ दिया?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) कोलकाता नाइटराइडर्स
(c) देल्ही डेयरडेविल्स
(d) चेन्नई सुपर किंग्स
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ को अगले दो वर्ष के लिए भारत ‘ए’ और ‘अंडर-19’ टीम का कोच बने रहने की घोषण की। (30 जून, 2017)
  • इस पद के लिए द्रविड़ ने IPL की टीम देल्ही डेयरडेविल्स के सलाहकार (Mentor) पद से इस्तीफा दे दिया।
  • सलाहकार पद पर उन्हें मात्र दो माह के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये मिलते थे।
  • द्रविड़ को 2015 में पहली बार दोनों टीमों का कोच नियुक्त किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार हितों के टकराव के तहत भारतीय टीम का कोच किसी IPL टीम से जुड़ा नहीं रह सकता।
  • यही कारण है कि द्रविड़ ने देल्ही डेयरडेविल्स को छोड़कर भारत को चुना।
  • इससे पूर्व द्रविड़ का राष्ट्रीय टीम के साथ 10 माह और IPL के साथ 2 महीने का अनुबंध रहता था।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/cricket/rahul-dravid-to-continue-as-india-a-and-under-19-coach/story-nOoG0ZFsdKwM4cpWKBqByO.html
http://zeenews.india.com/cricket/rahul-dravid-to-continue-as-india-a-and-under-19-coach-quits-delhi-daredevils-2020170.html
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/rahul-dravid-steps-down-as-delhi-daredevils-mentor-4729466/