राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन

PM inaugurates Rashtriya Swachhata Kendra - an interactive experience centre on the Swachh Bharat Mission

प्रश्न-8 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह नई दिल्ली में राजघाट स्थित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में स्थित है।
(ii) इसको पहली बार प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के अवसर पर 10 अप्रैल, 2017 को घोषित किया गया था।
(iii) यह स्वच्छ भारत मिशन पर संवाद एवं अनुभव केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाट स्थित।
  • यह स्वच्छ भारत मिशन पर संवाद एवं अनुभव केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
  • इसको पहली बार प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के अवसर पर 10 अप्रैल, 2017 को घोषित किया गया था।
  • इस केंद्र की स्थापना से आने वाली पीढ़िया विश्व के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन अभियान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सफल यात्रा से सही ढंग से अवगत हो जाएगी।
  • इस अवसर पर उन्होंने ‘गंदगी मुक्त भारत’ का शुभारंभ किया।
  • यह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता के लिए चलने वाला एक सप्ताह का विशेष अभियान है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1644421

http://ddnews.gov.in/national/pm-inaugurates-rashtriya-swachhata-kendra-interactive-experience-centre-swachh-bharat#:~:text=Swachh%20Bharat%20Mission-,PM%20inaugurates%20Rashtriya%20Swachhata%20Kendra%2D%20an%20interactive,centre%20on%20Swachh%20Bharat%20Mission&text=Prime%20Minister%20Narendra%20Modi%20on,Samiti%20at%20Rajghat%2C%20New%20Delhi.