चीन भारत छोड़ो अभियान

CAIT launches 'China Quit India' campaign to boycott Chinese goods

प्रश्न-कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने ‘चीन भारत छोड़ो’ (China Quit India) अभियान की शुरुआत कब की?
(a) 9 अगस्त, 2020
(b) 10 अगस्त, 2020
(c) 5 अगस्त, 2020
(d) 6 अगस्त, 2020
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2020 को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने ‘चीन भारत छोड़ो’ (China Quit India) अभियान की शुरुआत की।
  • ध्यातव्य है कि ब्रिटिश भारत में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन, जिसे अगस्त आंदोलन भी कहा जाता है, कि तर्ज पर CAIT द्वारा भी अगस्त में ही उपरोक्त अभियान को भी शुरू किया गया है।
  • CAIT ने विभिन्न राज्यों के लगभग 600 स्थानों पर ‘चीन भारत छोड़ो’ अभियान को शुरू किया है।
  • अभियान के तहत केंद्र सरकार से भारत में चीन के बढ़ते कदमों पर हल्ला बोलने का आग्रह किया जाएगा।
  • साथ ही देश में चीन के निवेश तथा चीन के आयात का विरोध किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/current-affairs/cait-launches-china-quit-india-campaign-to-boycott-chinese-goods-120080900575_1.html

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/cait-launches-china-quit-india-campaign/article32312175.ece