राष्ट्रीय साधन-सह मेधा छात्रवृत्ति

प्रश्न-फरवरी‚ 2022में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) को 5वर्षों की अवधि (2021-22 से वर्ष 2025-26) तक जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की। 5 वर्षों की इस अवधि हेतु वित्तीय परिव्यय राशि इस योजना हेतु कितनी मंजूर की गई है?
(a) 1450 करोड़ रुपये
(b) 1530 करोड़ रुपये
(c) 1615 करोड़ रुपये
(d) 1827 करोड़ रुपये
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2022 में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय क्षेत्र की राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति (एनएमएमएसएस) को 15वें वित्त आयोग के दौरान 5वर्षों की अवधि (वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26) तक जारी रखने हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • साथ ही पात्रता संबंधी मानदंड में मामूली परिवर्तन और इस योजना के तहत नवीकरण संबंधी मानदंड में संशोधन करने हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई है।
  • पात्रता संबंधी मामूली परिवर्तनों में आय सीमा को 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से बढ़कर 3.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष कर दिया गया है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने (ड्रॉप-आउट) से रोकने हेतु उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है।
  • साथ ही उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करना है।
  • पांच वर्ष की अवधि हेतु वित्तीय परिव्यय राशि 1827 करोड़ रुपये है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1800307

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1800361