आईओसी एथलीट आयोग की अध्यक्ष

प्रश्न-फरवरी‚ 2022 में किसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया है?
(a) एम्मा टेरहो
(b) सारा वाकर
(c) सियुंग मिन यू
(d) शेन ली
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी‚ 2022 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) एथलीट आयोग ने फिनलैंड की आइस हॉकी खिलाड़ी एम्मा टेरहो को अध्यक्ष चुना है।
  • एम्मा टेरहो पांच बार की ओलंपियन और फिनलैंड की महिला आइस हॉकी टीम की पूर्व कप्तान हैं‚ जो ओलंपिक खेल पेरिस 2024 तक इस पद पर रहेंगी।
  • कोरिया गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी सियुंग मिन यू को पहला उपाध्यक्ष चुना गया हैं।
  • न्यूजीलैंड की साइक्लिस्ट सारा वाकर को आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olympics.com/ioc/news/emma-terho-and-seung-min-ryu-re-elected-chair-and-vice-chair-of-ioc-athletes-commission