राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल

Wildlife Board okays Andamans’ Rutland Island for DRDO’s missile testing project

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय वन्य जीव मंडल द्वारा रटलैंड द्वीप पर देश की लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण की सुविधा हेतु साइट को मंजूरी प्रदान की गयी। रटलैंड द्वीप कहां स्थित है?
(a) पश्चिमी अंडमान
(b) दक्षिणी अंडमान
(c) उत्तरी अंडमान
(d) लक्षद्वीप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2017 को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (National Wild life Board) द्वारा दक्षिण अंडमान में रटलैंड द्वीप पर देश की लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण की सुविधा हेतु साइट को मंजूरी प्रदान की गई।
  • देश की रक्षा के लिए इस परियोजना के रणनीतिक महत्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की।
  • ध्यातव्य है कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) परीक्षण की सुविधा की मंजूरी के लिए वर्ष 2012 के बाद से ही प्रयासरत था।

संबंधित लिंक
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/wildlife-board-okays-andamans-rutland-island-for-drdos-missile-testing-project/articleshow/59007625.cms
http://defencenews.in/article/Wildlife-Board-okays-Andamans%E2%80%99-Rutland-Island-for-DRDO%E2%80%99s-Missile-Testing-Project-262447