राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए महासचिव

Jaideep Govind appointed Secretary General, NHRC

प्रश्न-11 जनवरी, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया महासचिव नियुक्त किया?
(a) दिनेश शर्मा
(b) अंबुज शर्मा
(c) जयदीप गोविंद
(d) रामा कृष्ण राव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी, 2019 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जयदीप गोविंद केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए महासचिव नियुक्ति हुए।
  • वह वर्ष 1984 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।
  • इस पद पर वह अंबुज शर्मा का स्थान लेंगे।
  • एनएचआरसी (NHRC) के बारे में-
  • यह एक स्वायत्त विधिक संस्था है जिसकी स्थापना मानव अधिकारों की रक्षा हेतु मानव अधिकार अधिनियम, 1993 के तहत हुई थी।
  • वर्तमान में न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू राष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=358035

https://www.business-standard.com/article/news-ians/jaideep-govind-appointed-secretary-general-of-nhrc-119011401138_1.html