राष्ट्रीय मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान

Country’s first marine police training institute to be set up at Dev Bhoomi Dwarka: PM Modi

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस जिले में देश का पहला राष्ट्रीय मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की घोषणा की?
(a) मेहसाणा
(b) भरूच
(c) द्वारका
(d) दाहोद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान गुजरात में देव भूमि द्वारका जिले के मोडक (Modak) के निकट स्थापित करने की घोषणा की।
  • यह देश का पहला मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान होगा।
  • यह संस्थान पूरे देश के मरीन पुलिस को प्रशिक्षण देगा और संबंधित शोध भी करेगा।
  • इससे पूर्व मार्च, 2015 में केंद्र सरकार द्वारा गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के ग्राम पिंडारा (Pindara) में राष्ट्रीय मरीन पुलिस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने का निर्णय किया गया था।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/rajkot/dwarka-to-soon-get-indias-1st-marine-police-training-research-institute/articleshow/60987891.cms
http://indianexpress.com/article/india/countrys-first-marine-police-training-institute-to-be-set-up-at-dev-bhoomi-dwarka-pm-narendra-modi-4878899/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=116435