राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस

National Pollution Prevention Day

प्रश्न-राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 दिसंबर (b) 3 दिसंबर
(c) 2 दिसंबर (d) 30 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 दिसंबर, 2016 को देशभर में ‘राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस’ (National Pollution Prevention Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने के निम्न उद्देश्य हैं-
    (i) औद्योगिक आपदा को नियंत्रित एवं उसके प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलना है।
    (ii) औद्योगिक प्रक्रियाओं या मानवीय लापरवाही से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को रोकना।
    (iii) लोगों एवं औद्योगिक जगत को प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों के महत्व के बारे में जागरूक करना।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में जीवन खोने वाले लोगों की स्मृति में मनाया जाता है।
  • ज्ञातव्य है कि भोपाल गैस त्रासदी की घटना 2-3 दिसंबर की मध्य रात्रि को वर्ष 1984 में घटित हुई थी।
  • उसमें बहुत सारे लोगों की मृत्यु ‘मिथाइल आइसोसाइनेट’ जिसको एमआईसी (MIC) भी कहते हैं नामक जहरीली गैस के कारण हो गई थी।
  • भोपाल गैस त्रासदी को विश्व के इतिहास में घटित होने वाली सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदाओं में से एक माना जाता है।
  • गौरतलब है कि भारतीय कानून द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के उपायों में कुछ इस प्रकार है-
    (i) जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974।
    (ii) वायु (प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981।
    (iii) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.nhp.gov.in/National-Pollution-Prevention-Day_pg
http://www.davp.nic.in/cal_of_events.htm
http://www.gcpcenvis.nic.in/CelebrateDays/National%20Pollution%20Prevention%20Day-2014.pdf
http://echoofindia.com/port-blair-lg-unveils-national-pollution-prevention-day-memorabilia-119873
http://ddinews.gov.in/Social/Social%20-%20Top%20Story/Pages/pollution.aspx