राष्ट्रीय पहुंच कार्यक्रम ‘जीईएम संवाद’

प्रश्न-17 दिसंबर, 2019 को वाणिज्य विभाग में सचिव और जीईएम के चैयरमैन अनूप वधावन ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पहुंच कार्यक्रम ‘जीईएम संवाद’ का शुभारंभ किया। यह पहुंच कार्यक्रम 19 दिसंबर, 2019 से कब तक संचालित होगा?
(a) 19 जनवरी, 2019 तक
(b) 30 जनवरी, 2020 तक
(c) 5 फरवरी, 2019 तक
(d) 17 फरवरी, 2020 तक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2019 को वाणिज्य विभाग में सचिव और गवर्नमेंट ई-मार्वफ्रेट प्लेस (जीईएम) के चेयरमैन अनूप वधावन ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पहुच कार्यक्रम ‘जीईएम संवाद’ का शुभारंभ किया।
  • इस पहुंच कार्यक्रम में पूरे देश के हितधारक और खुदरा विक्रेता शामिल होंगे।
  • इस कार्यक्रम के तहत खरीददारों की विशेष आवश्यकताओं को पूरा करते हुए बाजार में स्थानीय विक्रेताओं को ऑन-बोर्डिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • यह पहुंच कार्यक्रम 19 दिसंबर, 2019 से 17 फरवरी, 2020 तक संचालित होगा।
  • इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश शामिल होंगे।
  • जीईएम में 15 लाख से अधिक उत्पाद, लगभग 20,000 सेवाएं, 3 लाख से अधिक पंजीकृत विक्रेता और सेवा प्रदाता तथा 40,000 से अधिक सरकारी खरीददार संगठन शामिल हैं।
  • गवर्नमेंट ई-मार्वफ्रेट प्लेस (जीईएम) एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीदारी पोर्टल है जो केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों की सभी खरीद आवश्यकताओं के समस्त समाधान उपलब्ध कराता है।
  • जीईएम की स्थापना 9 अगस्त, 2016 को की गई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1597569
http://www.newsonair.com/News?title=GEM-launches-national-outreach-programme-%26%2339%3BGeM-Samvaad%26%2339%3B&id=376276
https://government.economictimes.indiatimes.com/news/digital-india/gem-launches-national-outreach-programme/72862640