राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक

Prime Minister chairs first meeting of National Ganga Council
प्रश्न-14 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रीय गंगा परिषद की प्रथम बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) हरिद्वार
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक कानपुर, उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
  • इस परिषद की पहली बैठक का उद्देश्य संबंधित राज्यों के सभी विभागों के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों में गंगा केंद्रित दृष्टिकोण के महत्व पर विशेष रूप से ध्यान देना था।
  • बैठक में राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा और उसकी सहायक नदियों सहित गंगा नदी बेसिन के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प का समग्र उत्तरदायित्व भी सौंपा गया।
  • प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में नमामि गंगे पर किए जा रहे कार्यों और परियोजनाओं पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
  • बैठक में प्रधानमंत्री ने गंगा से संबंधित आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ एक सतत विकास मॉडल नमामि गंगे को अर्थ गंगा में परिवर्तित करने की एक समग्र सोच विकसित करने का आग्रह किया।
  • नमामि गंगे कार्यक्रम वर्ष 2014 में शुरू किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/erelease.aspx

https://www.thehindu.com/news/national/pm-arrives-in-kanpur-to-chair-first-meeting-of-national-ganga-council/article30304992.ece

http://www.uniindia.com/pm-modi-attends-first-meeting-of-national-ganga-council-in-kanpur/north/news/1821410.html

https://www.firstpost.com/india/narendra-modi-chairs-first-national-ganga-council-meeting-reviews-namami-gange-project-in-kanpur-7782831.html