मशहूर अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का निधन

Garam Hava Actress Gita Siddharth Kak Passes Away in Mumbai
प्रश्न-अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ द्वारा अभिनीत निम्न में से वह कौन-सी फिल्म थी जिसे राष्ट्रीय एकता पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म से सम्मानित किया गया था?
(a) शोले
(b) त्रिशूल
(c) दूसरा आदमी
(d) गरम हवा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 दिसंबर, 2019 को गुलजार की फिल्म ‘परिचय’ से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का मुंबई में निधन हो गया।
  • गीता सिद्धार्थ काक को वर्ष 1973 में आई फिल्म ‘गरम हवा’ में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। यह फिल्म राष्ट्रीय एकता पर आधारित थी, जिसे बाद में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म से सम्मानित किया गया।
  • गीता सिद्धार्थ द्वारा फिल्म ‘गरम हवा’ में ‘अमीना’ का किरदार निभाया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। इस अभिनय हेतु इन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया गया था।
  • गीता सिद्धार्थ अभिनय क्षेत्र के अतिरिक्त, सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/garam-hawa-actress-gita-siddharth-dies-in-mumbai-1628379-2019-12-15

https://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/garam-hava-actor-gita-siddharth-kak-passes-away-6168270/