राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

second round of deworming

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कब ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के दूसरे चरण की शुरूआत की?
(a) 8 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 11 अगस्त
(d) 12 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2017 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ (National Deworming Day) के दूसरे चरण की शुरूआत की।
  • गौरतलब है कि केवल राजस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्य को छोड़कर पूरे देश में यह दिवस प्रत्येक वर्ष दो चरणों में आयोजित किया जाता है।
  • इसका पहला चरण 10 फरवरी, 2017 में आयोजित किया गया था।
  • इस दूसरे चरण के तहत 10 अगस्त से 17 अगस्त, 2017 तक 1-19 वर्ष आयु वर्ग के 31 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • यह सबसे बड़े जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ष 2015 में हुआ था, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह आकलन किया था कि भारत में 14 वर्ष से कम उम्र के 220 मिलियन बच्चों में मिट्टी संचारित कृमि (HTH) संक्रमण का जोखिम है।
  • कृमि मनुष्य की आंतों में रहते हैं और शरीर के लिए जरूरी पोषण तत्वों को नष्ट कर देते है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/telangana/national-deworming-day-today/article19459373.ece
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169771