दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र शारीरिक गतिविधि हेतु डब्ल्यूएचओ के नए सद्भावना राजदूत

Milkha Singh appointed WHO Goodwill Ambassador for Physical Activity in South-East Asia Region

प्रश्न-हाल ही में कौन दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में शारीरिक गतिविधि हेतु डब्ल्यू एचओ (W.H.O.) के नए सद्भावना राजदूत नियुक्त हुए?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) पी.टी. ऊषा
(c) मिल्खा सिंह
(d) योगेश्वर दत्त
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अगस्त, 2017 को प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह को दक्षिण-पूर्व एशिया (SEAR) में शारीरिक गतिविधि हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) का अपना नया सद्भावना राजदूत (Good will Ambassador) नियुक्त किया।
  • ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध, मिल्खा सिंह सद्भावना राजदूत के रूप में डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया (WHO SEAR’S) के गैर-संक्रामक रोगों (NCDs) की रोकथाम एवं नियंत्रण कार्य योजना को बढ़ावा देंगे।
  • जो कि वर्ष 2025 तक अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि (Insufficient Physical Activity) तथा गैर-संक्रामक रोगों के स्तर को कम करके क्रमशः 10 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत पर लाना चाहता है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया में अनुमानतः 8.5 मिलियन लोग प्रतिवर्ष गैर-संक्रामक बीमारियों से मरते है।

संबंधित लिंक
http://www.searo.who.int/mediacentre/releases/2017/1653/en/
https://khabar.ndtv.com/news/india/flying-sikh-milkha-singh-appointed-whos-goodwill-ambassador-1736738