राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की 7 वीं बैठक, 2018

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की 7वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) मुंबई
(b) गुरुग्राम
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2018 को ‘राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड’ की 7वीं बैठक (7th Metting of National Medicinal Plants Board) नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • बैठक में औषधीय पौधों की खेती, संरक्षण तथा अनुसंधान और विकास के बारे में उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
  • इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के औषधीय पादप बोर्डों को आयुष मंत्रालय के अंतर्गत लाने के लिए संबंधित राज्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • साथ ही औषधीय पौधों की खेती और विपणन के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाया जाएगा और उसे लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।
    राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के बारे में
    स्थापना – नवंबर, 2000 में।
    कार्य – औषधीय पौधों, समर्थन नीतियों और व्यापार, निर्यात, संरक्षण और कृषि के विकास से संबंधित सभी कार्यक्रमों का समन्वय करना।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=183197
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1544679