राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार, 2018

National Entrepreneurship Awards 2018

प्रश्न-4- जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार, 2018 प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है-
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
(c) श्रम मंत्रालय
(d) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2019 को डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, जनपथ नई दिल्ली में राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कारों के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया।
  • यह पुरस्कार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इन पुरस्कारों का उद्देश्य युवा और पहली पीढ़ी के उन उद्यमियों को मान्यता देना और सम्मानित करना है, जिन्होंने उद्यमशीलता माहौल का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता की।
  • इस वर्ष कुल 43 पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें 39 पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के युवा उद्यमियों को और 4 पुरस्कार उद्यमशीलता माहौल निर्माताओं को प्रदान किया गया।
  • विजेताओं को एक ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 5 से 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1558709

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1558529