राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का शुभारंभ

Rashtriya Avishkar Abhiyan (RAA) Launched

प्रश्न-‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ (आरएए) का शुभारंभ कब किया गया?
(a) 09 जुलाई, 2015
(b) 08 जुलाई, 2015
(c) 07 जुलाई, 2015
(d) 06 जुलाई 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 09 जुलाई, 2015 को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ का शुभारंभ किया।
  • राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, मानव संसाधान विकास मंत्रालय द्वारा विकसित एक विशिष्ट अवधारणा है।
  • इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान एवं गणित के लिए उत्सुकता, सृजनता एवं प्रेम की भावना का समावेश करना है।
  • उल्लेखनीय है कि यह अभियान छात्रों को कक्षा से बाहर विज्ञान को सीखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक पहल है।
  • यह अभियान डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।
  • राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को आईआईटी/आईआईएम/आईआईएसईआर और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा प्रख्यात संगठनों द्वारा नवाचार कार्यक्रमों, छात्रों के आदान-प्रदान, छात्रों के भ्रमण आदि द्वारा परामर्श दिया जाएगा।
  • गौरतलब है कि जनवरी, 2016 में उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का दूसरा चरण प्रारंभ किया जाएगा।
  • जिसके तहत पूर्वोत्तर राज्यों के सभी जिलों में मॉडल विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38747
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=123120
http://www.financialexpress.com/article/industry/jobs/a-p-j-abdul-kalam-urges-students-to-develop-spirit-of-innovation-and-experimentation/98548/
http://timesofindia.indiatimes.com/home/science/Rashtriya-Avishkar-mission-to-inculcate-scientific-temper-among-children-launched/articleshow/48012240.cms
http://www.business-standard.com/article/news-ani/kalam-urges-students-to-develop-spirit-of-innovation-and-experimentation-115071000338_1.html