राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के एथलीट सलाहकार आयोग में शामिल भारतीय

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के एथलीट सलाहकार आयोग में एशिया का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है?
(a) जोशना चिनप्पा
(b) दीपिका पल्लिकल
(c) साइना नेहवाल
(d) सानिया मिर्जा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) के एथलीट सलाहकार आयोग में एशिया का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। (8 जुलाई, 2018)
  • उनकी नियुक्ति CGF द्वारा की गई है।
  • एथलीट सलाहकार आयोग के द्वारा अगस्त, 2017 में प्रस्ताव रखा गया था।
  • सभी 71 राष्ट्रमंडल खेल संघों को ऐसे एथलीट को मनोनीत करने को कहा गया था जिसकी क्षमता एथलीट आयोग में कार्य करने की हो।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/dipika-pallikal-to-represent-asia-in-cgf-aac/article24361626.ece
https://indianexpress.com/article/sports/sport-others/dipika-pallikal-to-represent-asia-in-cgf-athletes-advisory-commission-5250103/