‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा’

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निम्न में से किन दो देशों की यात्रा की?
(a) वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया
(b) मलेशिया, सिंगापुर
(c) बहरीन, कुवैत
(d) रवांडा, युगांडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली यात्रा पर रहे।
  • नवंबर, 2018 में राष्ट्रपति ने वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
  • वियतनाम दौरे में भारत और वियतनाम के मध्य कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
  • ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने गवर्नर जनरल सर पीटर कॉस्ग्रोव से मुलाकात की।
  • इस यात्रा के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य विभिन्न समझौते हस्ताक्षरित हुए।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/president-ram-nath-kovind-to-pay-3-day-visit-to-vietnam-from-sunday-5448593/
https://www.financialexpress.com/india-news/visit-of-president-ram-nath-kovind-to-give-a-boost-to-india-vietnam-defence-relations/1383114/