‘ब्रेक्सिट समझौते की शर्तों को मंजूरी’

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के देशों के मध्य ‘ब्रक्सिट समझौते’ की शर्तों को मंजूरी कहां पर दी गई?
(a) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(b) फ्रांस, पेरिस
(c) लंदन, ब्रिटेन
(d) मैड्रिड, स्पेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के देशों के मध्य ‘ब्रेक्सिट समझौते’ की शर्तों को मंजूरी दी गई।
  • इन शर्तों की मंजूरी के साथ ही यूरोपियन यूनियन और यूरोपीय परमाणु ऊर्जा समुदाय से ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के अलग होने का रास्ता साफ हो गया है।
  • ब्रुसेल्स में हुई इस विशेष बैठक में यूरोपियन यूनियन के सभी संस्थानों को आमंत्रित किया गया, जिससे 30 मार्च, 2019 से ‘ब्रेक्सिट समझौता’ लागू किया जा सके।
  • ध्यातव्य है, कि ब्रिटेन 29 मार्च, 2019 को यूरोपियन यूनियन से अलग हो जाएगा।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.nytimes.com/2018/11/25/world/europe/brexit-uk-eu-agreement.html