रानी सिंह नायर

Rani Nair set to be new CBDT Chairperson

प्रश्न-हाल ही में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी गई?
(a) रतन पी. वटल
(b) रानी सिंह नायर
(c) राकेश जैन
(d) अरविंद पनगड़िया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2016 को वरिष्ठ अधिकारी रानी सिंह नायर ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह वर्ष 1979 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।
  • इससे पूर्व वे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य (विधायी एवं कंप्यूटरीकरण) थीं।
  • इस पद पर उन्होंने अतुलेश जिंदल का स्थान लिया जो 31 जुलाई, 2016 को सेवानिवृत्त हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.incometaxindia.gov.in/_layouts/15/dit/mobile/who-we-are/central-board-of-direct-taxes.aspx
http://indiatoday.intoday.in/story/rani-singh-nair-appointed-cbdt-chairperson/1/729248.html
http://www.bhasha.ptinews.com/news/1459614_bhasha