राज्य सभा के लिए छः व्यक्ति नामित

प्रश्न-22 अप्रैल, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों की 6 हस्तियों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, इसमें शामिल नहीं हैं-
(a) एम.सी. मैरीकॉम
(b)अनुपम खेर
(c) नवजोत सिंह सिद्धू
(d)नरेंद्र जाधव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य सभा के लिए छः सदस्यों को नामित करने की स्वीकृति प्रदान की।
  • राज्य सभा के लिए नामित छः सदस्य इस प्रकार हैं-सुब्रमण्यम स्वामी, नवजोत सिंह सिद्धू, मैरीकॉम, नरेंद्र जाधव, सुरेश गोपी और स्वपन दासगुप्ता।
  • ध्यातव्य है कि राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य होते हैं, जिसमें से सात सीटें इस समय खाली हैं।
  • इन सात सीटों में से छः सीटों के लिए सदस्यों को नामित करने की स्वीकृति राष्ट्रपति ने प्रदान की।
  • सुब्रमण्यम स्वामी हार्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त अर्थशास्त्री हैं, वे वर्ष 1990-91 में वाणिज्य एवं उद्योग तथा विधि एवं न्याय मंत्री रहे हैं। वर्ष 1994 से 1996 तक ये ‘श्रम मानकों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर आयोग’ के अध्यक्ष रहे।
  • नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वे अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार भाजपा के लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
  • एम.सी. मैरीकॉम मणिपुर की रहने वाली प्रमुख भारतीय महिला मुक्केबाजी खिलाड़ी हैं और पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता विजेता रही हैं।
  • नरेंद्र जाधव अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त प्रमुख भारतीय अर्थशास्त्री हैं। वह यूपीए सरकार में वर्ष 2010 से 2014 तक राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) के सदस्य थे। इन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ 31 वर्ष तक कार्य किया।
  • इनकी जीवनी ‘आमचा बाप आन आम्ही’ एक बेस्ट सेलर किताब है जिसके बीते 20 सालों में 161 संस्करण निकल चुके हैं, इसकी लगभग छः लाख से अधिक प्रतियां अब तक बिक चुकी हैं।
  • सुरेश गोपी (सुरेश गोपीनाथन) मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक हैं। जिन्हें वर्ष 1998 में फिल्म कलियत्तम में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था।
  • स्वपन दासगुप्ता वरिष्ठ भारतीय पत्रकार हैं, वह इंडियन एक्सप्रेस, दि स्टेट्समैन, टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे सहित विभिन्न मीडिया गृहों में संपादकीय सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। वर्ष 2015 में इन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 (3) के तहत राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर साहित्य, विज्ञान, खेल, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से चुने गए लोगों को राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनोनीत करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ddinews.gov.in/Hindi/Current%20Affairs/Pages/sixpeoplenomnee.aspx
http://www.thehindu.com/news/national/swamy-sidhu-mary-kom-among-six-nominated-to-rs/article8510253.ece
http://abpnews.abplive.in/india-news/navjot-sidhu-among-6-nominated-to-rajya-sabha-362355/
http://www.ndtv.com/india-news/subramanian-swamy-navjot-singh-sidhu-among-others-nominated-to-rajya-sabha-1398440
http://www.patrika.com/news/miscellenous-india/subramanian-swamy-mary-kom-navjot-sidhu-and-others-nominated-for-rajya-sabha-1277478/