राज्य निवेश संभाव्यता सूचकांक, 2018

प्रश्न-हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य/संघ क्षेत्र गुजरात को पीछे छोड़कर सर्वाधिक निवेश-अनुकूल गंतव्य बना?
(a) दिल्ली
(b) तमिलनाडु
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2018 को ‘राष्ट्रीय प्रायौगिक आर्थिक अनुसंधान परिषद’ (NCAER) द्वारा ‘एनसीएईआर राज्य निवेश संभाव्यता सूचकांक, 2018’ (N-SIPI, 2018) जारी किया गया।
  • यह वार्षिक राज्य निवेश संभाव्यता सूचकांक का तीसरा संस्करण है।
  • ध्यातव्य है कि मार्च, 2016 में एनसीएईआर द्वारा ‘राज्य निवेश संभाव्यता सूचकांक’ (N-SIPI, 2016) का पहला संस्करण जारी किया गया था। जबकि जुलाई, 2017 में दूसरा संस्करण (N-SIPI, 2017) जारी किया गया था।
  • एन-सीपी, 2018 (N-SIPI, 2018) में 20 राज्यों और 1 संघ राज्यक्षेत्र दिल्ली को शामिल किया गया है।
  • सूचकांक में भारत के राज्यों को व्यापार में उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता, व्यापार वृद्धि निवेश वातावरण तथा अवसर के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
  • सूचकांक में छः स्तंभों नामतः भूमि, श्रम, अवसंरचना, आर्थिक वातावरण, राजनीतिक स्थिरता और शासन एवं व्यावसायिक धारणाएं के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
  • उपर्युक्त छः स्तंभों को चार व्यापार श्रेणियों यथा-कारक संचालित (भूमि एवं श्रम), दक्षता संचालित (अवसंरचना), वृद्धि संचालित (आर्थिक वातावरण और राजनीतिक स्थिरता एवं शासन) और धारणा संचालित (फर्म सर्वेक्षणों पर निर्मित व्यापार वातावरण), के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।
  • एन-सीपी, 2018 में दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल क्रमशः शीर्ष छः व्यापार निवेश संभाव्य राज्य हैं।
  • एन-सीपी, 2017 में दूसरे स्थान पर रहे दिल्ली ने एन-सीपी, 2018 में गुजरात को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
  • एन-सीपी, 2017 में पहले स्थान पर रहे गुजरात को एन-सीपी, 2018 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
  • एन-सीपी, 2018 में बिहार, झारखंड एवं असम को क्रमशः 21वां, 20वां एवं 19वां स्थान मिला है।
  • उत्तर प्रदेश को एन-सीपी, 2018 में 18वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक…
http://www.ncaer.org/event_details.php?EID=232