कंट्री कोड नेम्स सपोर्टिंग संगठन (CCNSO) परिषद के पहले भारतीय सदस्य

Ajay Data, first Indian in ICANN

प्रश्न-हाल ही में कौन कंट्री कोड नेम्स सपोर्टिंग संगठन (CCNSO) परिषद के सदस्य नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने?
(a) अजय बत्रा
(b) अजय दाता
(c) पराग दत्ता
(d) संजय दाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2018 को डेटा एक्सजेन प्लस (Data XGen Plus) के संस्थापक और सीईओ अजय दाता कंट्री कोड नेम्स सपोर्टिंग संगठन (ccNSO) परिषद के सदस्य नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने।
  • गौरतलब है कि आईसीएएनएन (ICANN : Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) ढांचे के अंतर्गत सीसीटीएलडी (ccTLD : Country Code Top Level Domains) के संबंध में वैश्विक मुद्दों के लिए सीसीएनएसओ (ccNSO) एक नीति विकास निकाय है।
  • वह अक्टूबर, 2018 में बर्सिलोना, स्पेन में आईसीएएनएन की 63वीं वार्षिक आम बैठक में इस पद को संभालेंगे।
  • वह वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • वह सीसीएनएसओ के सदस्य के रूप में एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत द्वीप (Pacific Island) के संरक्षक होंगे।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/business/business-others/ajay-data-first-indian-in-icann-5292012/
https://www.thehindubusinessline.com/news/ajay-data-elected-icann-ccnso-council-member/article24596080.ece
http://www.parinaamdekho.com/ajay-data-first-indian-to-get-elected-as-icann-ccnso-council-member/