राज्यों द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती

VAT cut on petrol by states raises hope of inclusion of fuel under GST

प्रश्न-हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले मूल्य संवर्धित कर (VAT) में कटौती करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को गुजरात सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट (VAT-Value Added Tax) में 4 प्रतिशत कटौती की घोषणा की गई।
  • गुजरात पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • इससे राज्य में पेट्रोल के दाम में 2.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.72 रुपये प्रति लीटर की कमी आई।
  • गुजरात में वर्तमान में पेट्रोल और डीजल पर 28.96 प्रतिशत वैट भारित है।
  • इस कदम से राज्य के खजाने को 2316 करोड़ रुपये का वार्षिक नुकसान होगा।
  • गुजरात सरकार द्वारा की गई इस घोषणा के बाद इसी दिन महाराष्ट्र सरकार ने भी डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती की घोषणा की।
  • महाराष्ट्र राज्य में पेट्रोल के दाम में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई।
  • इसी दिन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले 27 प्रतिशत मूल्य वर्धित कर में (VAT) में 1 प्रतिशत कटौती की घोषणा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि 4 अक्टूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने ऑटो ईंधन पर भारित बुनियादी उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर कमी की घोषणा की थी।
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर भारित वैट में कमी करने की अपील की थी।

संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Industry/k0ZXZ4h52AFFVCTBg1K7EL/Gujarat-govt-reduces-VAT-on-petrol-diesel-by-4.html
http://www.tribuneindia.com/news/nation/maharashtra-gujarat-himachal-cut-vat-on-petrol-diesel/480067.html
http://www.firstpost.com/business/petrol-diesel-prices-fall-in-gujarat-maharashtra-himachal-pradesh-after-states-reduce-vat-4130669.html