मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा उद्योग संवर्द्धन नीति-2014 में संशोधन को मंजूरी

Approval granted for amendment in Industrial Promotion Policy – 2014

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य में बड़े निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने हेतु कर आधारित सुविधाओं के स्थान पर पूंजीनिवेश, रोजगार सृजन और निर्यात प्रोत्साहन पर आधारित लागत निवेश अनुदान योजना किस नाम से शुरू किया गया है?
(a) लागत निवेश सहायता योजना
(b) निवेश संवर्द्धन सहायता योजना
(c) निवेश सहायता योजना
(d) कर सुधार योजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा जीएसटी व्यवस्था लागू होने के पश्चात उद्योग संवर्द्धन नीति-2014 में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • राज्य में बड़े निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने हेतु कर आधारित सुविधाओं के स्थान पर पूंजी निवेश, रोजगार सृजन और निर्यात प्रोत्साहन पर आधारित लागत पूंजी अनुदान की योजना ‘पूंजी संवर्धन सहायता’ के नाम से शुरू की गई है।
  • इस सुविधा के तहत 10-40 प्रतिशत तक पूंजी अनुदान दिया जाएगा जो छोटे निवेशकों के लिए अधिकतम 40 प्रतिशत होगा जबकि बड़े निवेशकों को 10 प्रतिशत के स्लेब में रखा गया है।
  • बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने वाले निर्यात उन्मुख उद्योगों को निवेश संवर्द्धन सहायता के तहत अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

संबंधित लिंक
http://m.mpinfo.org/MobApp/mobNewsDetails.aspx?newsid=20171011N20&PDt=10/11/2017%2012:00:00%20AM
http://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=171011S2&CatId=2
http://businessfortnight.com/approval-granted-for-amendment-in-industrial-promotion-policy-2014/