राजस्व ज्ञान संगम-2017

Rajaswa Gyan Sangam, 2017 – Curtain Raiser

प्रश्न-1-2 सितंबर, 2017 के मध्य कर प्रशासकों के वार्षिक सम्मेलन ‘राजस्व ज्ञान संगम-2017’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जयपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1-2 सितंबर, 2017 के मध्य कर प्रशासकों के वार्षिक सम्मेलन ‘राजस्व ज्ञान संगम-2017’ का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • सम्मेलन में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
  • पहली बार राज्य सरकारों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में भाग लिए।
  • सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य बेहतर संवाद-संबंध स्थापित करना है ताकि राजस्व संग्रह में वृद्धि हो सके और कानून व नीतियों को बेहतर ढंग से लागू किया जा सके।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170413
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66868
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/pm-modi-to-inaugurate-rajasva-gyan-sangam-116061600121_1.html
http://www.narendramodi.in/hi/pm-addresses-tax-administrators-at-rajasva-gyan-sangam-484521