राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क कहां स्थापित किया गया है?
(a) कुम्भलगढ़
(b) रूपनगढ़
(c) सवाई माधोपुर
(d) रेवात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने अजमेर के रूपनगढ़ गांव में स्थापित ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया।
  • यह राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क है।
  • इस मेगा फूड पार्क की निर्माण लागत राशि 113.57 करोड़ रुपए है।
  • 85.44 एकड़ भूमि पर निर्मित यह मेगा फूड पार्क एक केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र होगा, साथ ही जयपुर, नागौर, टोंक और चुरू में 4 प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र भी होंगे।
  • इस पार्क के खेतों के आस-पास प्राथमिक प्रसंस्करण और भंडारण सुविधाएं होंगी इससे न सिर्फ अजमेर अपितु जयपुर, नागौर, टोंक और चुरू के किसानों को लाभ मिलेगा।
  • इस मेगा फूड पार्क के केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र में निर्मित सुविधाओं में 5,000 एमटी का शीत भंडारण, 2,500 एमटी का डीप फ्रीज तथा 2 एमटी प्रति घंटे का आईक्यूएफ शामिल है।
  • इस मेगा फूड पार्क में 25-30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर 250 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा, जिससे वार्षिक टर्नओवर 450-500 करोड़ रुपए हो जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/harsimrat-badal-inaugurates-ajmer-s-first-mega-food-park-118032901020_1.html