‘कूल ईएमएस’ सेवा

प्रश्न- हाल ही में संचार मंत्रालय द्वारा भारत और किस देश के बीच ‘कूल ईएमएस’ सेवा शुरू की गई?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2018 को संचार मंत्रालय द्वारा भारत और जापान के बीच ‘कूल ईएमएस’ सेवा का संचालन शुरू हो गया।
  • यह सेवा भारत और जापान के बीच एकमात्र ऐसी सेवा है जो भारतीय ग्राहकों के व्यक्तिगत उपयोग हेतु जापानी खाद्य पदार्थों के आयात की अनुमति देता है।
  • इसकी अनुमति भारतीय नियमों के तहत प्रदान की जाती है।
  • प्रारंभ में यह सेवा केवल दिल्ली में उपलब्ध होगी।
  • खाद्य पदार्थों को जापान के डाक विभाग द्वारा विशिष्ट ठंडे बक्सों में लाया जाएगा, जिसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु रेफ्रिजरेंट होते हैं।
  • इन्हें विदेश डाकघर, कोटला रोड, नई दिल्ली से व्यक्ति या दूत के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में एकत्रित किया जाएगा।
  • एक्सप्रेस मेल सेवा की ट्रैक और ट्रेस जैसी अन्य सुविधाएं भी कूल ईएमएस सेवा हेतु उपलब्ध रहेंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178059
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1526639
https://postnext.blogspot.in/2018/03/blog-post_27.html