रवीन्द्र कालिया

Hindi writer Ravindra Kalia passes away

प्रश्न-हाल ही में हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार और भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक रवीन्द्र कालिया का निधन हो गया। निम्न में से कौन उनके द्वारा लिखित एक प्रमुख कहानी संग्रह है?
(a) काला रजिस्टर
(b) नया ज्ञानोदय
(c) वागर्थ
(d) वही खुदा सही सलामत  है
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2016 को हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार और भारतीय ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक रवीन्द्र कालिया का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे।
  • इनका जन्म 11 नवंबर, 1939 को जालंधर में हुआ था।
  • नौ साल छोटी पत्नी, काला रजिस्टर, गरीबी हटाओ बांके लाला, गली कूचे, चकैया नीम, सत्ताइस साल की उमर तक, जरा सी रोशनी आदि इनकी प्रमुख कहानी संग्रह हैं।
  • वही खुदा सही सलामत है, एबीसीडी, 17 रानडे रोड आदि इनके उपन्यास हैं।
  • इन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का ‘प्रेमचंद स्मृति सम्मान’, साहित्य भूषण सम्मान, लोहिया सम्मान तथा मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा पदुमलाल बक्शी सम्मान और पंजाब सरकार द्वारा शिरोमणि साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/hindi-writer-ravindra-kalia-passes-away-116010900763_1.html
http://www.jagran.com/news/national-litterateur-ravindra-kalia-is-no-more-13422830.html
http://www.amarujala.com/feature/samachar/national/author-ravindra-kalia-died-hindi-news-ar/
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE