एचएमटी की तीन इकाइयों के संचालन को बंद करने की घोषणा

Govt. approves closure of HMT Watches

प्रश्न-हाल ही में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने एचएमटी और इसकी सहायक कंपनियों को बंद करने का निर्णय लिया। इसकी पहली यूनिट की स्थापना कब हुई थी?
(a) वर्ष 1963
(b) वर्ष 1981
(c) वर्ष 1953
(d) वर्ष 1965
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2016 को मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने नुकसान उठा रही एचएमटी वाचेज लिमिटेड, एचएमटी वाचेज चिनार लिमिटेड और एचएमटी बियरिंग लिमिटेड को बंद करने का निर्णय लिया।
  • सरकार की तरफ से इन इकाइयों के करीब 1,000 कर्मचारियों को वर्ष 2007 के वेतनमान के अनुसार आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) की पेशकश की गई है।
  • इस स्कीम को सरकार के 427.48 करोड़ रुपये के नगद सहायता से पूरा किया जाएगा।
  • हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (HMT) का पहला कारखाना वर्ष 1953 में बंगलुरू में स्थापित हुआ।
  • एचएमटी का घड़ी का पहला विनिर्माण संयंत्र वर्ष 1961 में बंगलुरू में स्थापित किया गया।
  • इसकी स्थापना में जापान की घड़ी कंपनी सिटिजन वाच ने सहयोग दिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134200
http://www.thehindu.com/news/national/govt-approves-closure-of-hmt-watches/article8073567.ece
https://www.hmtwatches.in/9/about-us/history.html