रवि कुमार दहिया

Ravi Kumar Dahiya wins wrestling silver medal at Tokyo Olympics

प्रश्न-5 अगस्त‚ 2021 को टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा. भार वर्ग में किस पहलवान ने रवि कुमार दहिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है?
(a) नूरइस्लाम सनायेव
(b) जावुर युगुऐव
(c) अर्टेम सुरकोव
(d) मूसा एव्लोएव
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अगस्त‚ 2021 को टोक्यो ओलंपिक‚ 2020 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीता है।
  • फाइनल मुकाबले में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के पहलवान जावुर युगुऐव ने रवि कुमार दहिया को 7-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता लिया है।
  • इससे पूर्व कुश्ती में भारत के सुशील कुमार लंदन ओलंपिक‚ 2012 में रजत पदक जीत चुके हैं।
  • इसके अलावा सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक‚ 2008 में कांस्य पदक भी जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंत लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/olympics/tokyo-olympics/ravi-kumar-dahiya-silver-medal-wrestling-final-score-report/article35723196.ece
https://www.livemint.com/sports/olympics-news/wrestler-ravi-kumar-dahiya-wins-silver-medal-in-men-s-freestyle-57-kg-category-at-tokyo-olympics-11628161822516.html