रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

प्रश्न-किस भारतीय खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द सिरीज पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) वीरेंद्र सहवाग
(c) मिचेल स्टार्क
(d) आर. अश्विन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2016 को भारत एवं वेस्टइंडीज के मध्य संपन्न हुई टेस्ट शृंखला का ‘मैन ऑफ द सिरीज’ पुरस्कार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आर. अश्विन को मिला।
  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में छः बार ‘मैन ऑफ द सिरीज’ पुरस्कार जीतने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी बन गए।
  • सचिन व सहवाग 5-5 ‘मैन ऑफ द सिरीज’ पुरस्कारों के साथ द्वितीय स्थान पर हैं।
  • सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द सिरीज’ पुरस्कार पाने वालों में श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (कुल 11 खिताब) प्रथम स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/west-indies-v-india-2016/content/story/1049339.html
http://www.sportskeeda.com/cricket/ravichandran-ashwin-breaks-indian-record-for-most-number-of-man-of-the-series-awards-in-test-cricket
http://indiatoday.intoday.in/story/ravichandran-ashwin-man-of-the-series-awards-india-vs-west-indies/1/746527.html
http://www.jagran.com/cricket/headlines-ravichandran-ashwin-break-virender-sehwag-record-for-most-man-of-the-series-awards-for-india-in-tests-14554089.html