भारत और फिजी के मध्य हवाई सेवा समझौता

Cabinet approves signing of Air Services Agreement between India and Fiji1

प्रश्न-अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और किस देश के मध्य नई हवाई सेवा समझौता पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) म्यांमार
(b) फिजी
(c) सेशल्स
(d) सिंगापुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फिजी के मध्य नई हवाई सेवा समझौता (ASA-Air Services Agreement) पर हस्ताक्षर हेतु मंजूरी प्रदान की गयी।
  • यह समझौता दोनों देशों के बीच मौजूदा एएसए जो 28 जनवरी, 1974 में हस्ताक्षरित वर्तमान समझौते के अपडेशन (अद्यतन) के लिए है।
  • इस हवाई सेवा समझौते के प्रारूप को विधि एवं न्यायालय मंत्रालय (कानूनी मामलों का विभाग), वित्त मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है।
  • इस समझौते के तहत दोनों देश एक या अधिक विमानन कंपनियों को नामित करने के हकदार होंगे।
  • प्रत्येक देश द्वारा नामित विमानन कंपनी की स्वयं की विमानन सेवाओं के प्रोत्साहन एवं बिक्री हेतु दूसरे देश में अपना कार्यालय खोलने का अधिकार होगा।
  • इसके अतिरिक्त हवाई सेवा समझौते (एएसए) के तहत निरसन अथवा परिचालन प्राधिकार का निलंबन, सहमति सेवाओं के परिचालन के लिए प्रशासकीय सिद्धांत, व्यावसायिक अवसर, सुरक्षा आदि से जुड़े प्रावधान भी दिया गया है।
  • उपरोक्त प्रावधान भारतीय मॉडल एएसए के अनुरूप है।
  • नामित विमानन कंपनी सहमति सेवाओं के लिए वाणिज्यिक आधार पर उचित किराया निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होगी।
  • विशिष्ट मार्गों पर आपसी सहमति से सेवाओं के संचालन हेतु दोनों देशों की नामित विमानन कंपनियों के पास उचित एवं बराबर अवसर उपलब्ध होंगे।
  • इसमें मार्ग और आवृत्ति के विषय में निर्णय बाद में किया जायेगा।
  • हवाई सेवा समझौते (एएसए) के वर्तमान रूट शिड्यूल अनुलग्नक में भी संशोधन किया गया है और कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु कुछ नए बिंदु जोड़े गए हैं। जो निम्न हैं-
    1. वर्तमान में भारतीय विमानन कंपनी किसी भी भारतीय शहर से फिजी के किसी भी शहर के लिए अपनी हवाई सेवाओं का संचालन कर सकती है।
    2. फिजी की विमानन कंपनी भारत में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लिए सीधी उड़ान और भारतीय विमानन कंपनियों के साथ कोड साझेदारी के माध्यम से बंगलूरू, कोलकाता और हैदराबाद हेतु अपनी उड़ान सेवाओं का संचालन कर सकती है।
    3. इसके अतिरिक्त घरेलू कोड साझेदारी के माध्यम से कोच्चि, वाराणसी, अहमदाबाद और अमृतसर हेतु उड़ान सेवाओं का संचालन किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53771
https://www.edristi.in/hi/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%88-2/
http://ddinews.gov.in/Business/Business%20-%20Headlines/Pages/CabinetclearssigningnewairservicesagreementwithFiji.aspx
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-signing-of-air-services-agreement-between-india-and-fiji/?comment=disable