रक्षा बलों के लिए उपकरणों की खरीद को मंजूरी

प्रश्न-रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की हालिया बैठक में रक्षा बलों के लिए कितने राशि के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई?
(a) 6900 करोड़ रुपये से अधिक
(b) 6500 करोड़ रुपये से अधिक
(c) 6200 करोड़ रुपये से अधिक
(d) 7500 करोड़ रुपये से अधिक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में ‘रक्षा अधिग्रहण परिषद’ (डीएसी) की बैठक हुई।
  • इस बैठक में रक्षा बलों के लिए 6900 करोड़ रुपए से अधिक के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई।
  • स्वदेशीकरण को भारी प्रोत्साहन देते हुए और भारत की बढ़ती तकनीकी शक्ति को स्वीकार करते हुए रॉकेट लांचर के लिए थर्मल इमेजिंग (टीआई) नाइटसाइट्स की खरीद ‘Buy (Indian) IDDM’ श्रेणी के अंतर्गत स्थापित भारतीय वेंडरों के माध्यम से की जाएगी।
  • इसका इस्तेमाल सेना और वायुसेना द्वारा किया जाता है और 84 एमएम रॉकेट लांचर के लिए टीआई साइट का इस्तेमाल टुकड़ियों द्वारा दुश्मन के सक्रिय और स्थिर लक्ष्यों पर सटीक निशाना साधने और पूरी तरह अंधकार के दौरान दुश्मन के बंकरों को विध्वंस करने में किया जाता है।
  • यह साइट अपनी टुकड़ियों को शत्रुओं के टैंकों की खोज करने और पहचानने तथा रात के समय सैनिकों की गतिविधियों में सहायक होगा।
  • डीएसी ने ‘मेक II’ उपश्रेणी के अंतर्गत एसयू-30 एमकेआई विमान के लिए लंबी दूरी की डुअल बैंड इंफ्रारेड इमेजिंग सर्च एंड ट्रैक सिस्टम (आईआरएसटी) के डिजाइन और विकास की स्वीकृति दी और बाद में ‘BUY (Indian) IDDM’ श्रेणी के अंतर्गत 100 आईआरएसटी खरीद के लिए स्वीकृति दी।
  • यह प्रणाली दिन और रात दोनों समय कार्य करेगी और विमानों की क्षमता में वृद्धि करेगी।
  • यह छद्म रूप से छिपने और पनाह लेने में कमी लाएगा, क्योंकि रॉकेट लांचर के डिटेचमेंट शत्रु के छिपे हुए स्थान का पता लगाने में सक्षम होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179587
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1533700
http://www.uniindia.com/~/dac-approves-equipment-procurement-worth-rs-6900-crore/India/news/1244429.html