रक्षा उत्पादन विभाग और बीईएल में समझौता

The Secretary (Defence Production), Shri Ashok Kumar Gupta and the CMD, Bharat Electronics Limited (BEL), Shri M.V. Gowtama at the MoU signing ceremony, in New Delhi on July 17, 2017.

प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2017-18 हेतु रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता किया। समझौते के अंतर्गत राजस्व संचालन के लाभ का लक्ष्य कितना प्रतिशत निर्धारित किया गया है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 14 प्रतिशत
(d) 18 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2017 को रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) (नवरत्न, अनुसूची ‘ए’) ने वित्तवर्ष 2017-18 हेतु रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया।
  • इस वार्षिक समझौते पर सचिव (रक्षा उत्पादन) अशोक कुमार गुप्ता एवं बीईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमवी गौतम ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के तहत कार्यों के संचालन से होने वाले राजस्व का लक्ष्य 9 हजार करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
  • राजस्व संचालन के लाभ का लक्ष्य 14 प्रतिशत तथा औसत कुल मूल्य का पीएटी 15 प्रतिशत निर्धारित है।
  • वर्ष के दौरान कुल निर्यात कारोबार और स्वदेशी सामग्री वृद्धि पर विशेष बल दिया गया है।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66089
http://airworldservice.org/hindi/archives/48303
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167494